nhm mp vacancy, mponline के वेब पोर्टल के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन (NHM), मध्यप्रदेश के अन्तर्गत संविदा क्लीनिकल साईकलॉजिस्ट के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करता है।
nhm, mp, संविदा क्लीनिकल साईकलॉजिस्ट के 32 संविदा रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। यह अनुबंध 31 मार्च 2024 तक के लिए होगा, जिसे आगामी वर्षों की वार्षिक कार्ययोजनाओं में स्वीकृति अनुसार नवीनीकृत किया जा सकेगा। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं वे 12/03/2024 से 10/04/2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन, मध्यप्रदेश (NHM) भर्ती 2024 से संबंधित अन्य जानकारी जैसे पाठ्यक्रम, आयु सीमा, योग्यता, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए विज्ञापन पढ़ें और फिर आवेदन करें।
संविदा क्लीनिकल साईकलॉजिस्ट के 32 पद का विवरण :-
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन, मध्यप्रदेश संविदा क्लीनिकल साईकलॉजिस्ट (NHM) भर्ती 2024
National Health Mission 2024
Post Date / Update: 12 March 2024
Contractual Clinical Psychologist Post Recruitment 2023-24 /18277
Important Dates
- आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि: 12/03/2024
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10/04/2024
- सुधार की अंतिम तिथि: 11/04/2024
- परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 10/04/2024
- परीक्षा तिथि: As per Schedule
- प्रवेश पत्र उपलब्ध होने की तिथि: परीक्षा से पहले
Application Fee
- General / Other State : NO INFO/-
- OBC / EWS : NO INFO/-
- SC / ST : NO INFO/-
- परीक्षा शुल्क का भुगतान mponline पोर्टल पर नकद या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करें
आयु सीमा (Age Details) Age Limit as on 01/01/2024
Minimum Age : 21 Years
Maximum for Age : 40 Years
Age Relaxation As per Contractual Clinical Psychologist Post Recruitment 2023-24 Rules.
कृपया सटीक जानकारी के लिए इस नौकरी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें।
Contractual Clinical Psychologist Post Recruitment 2023-24
आवेदन कैसे करें (Application Process)
इच्छुक उम्मीदवार Online आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें
1.राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन, मध्यप्रदेश संविदा क्लीनिकल साईकलॉजिस्ट (NHM) भर्ती 2024
क्लीनिकल साईकलॉजिस्ट के लिए भर्ती,- उम्मीदवार 12/03/2024 से 10/04/2024 के बीच आवेदन कर सकते हैं।
2.कृपया भर्ती फॉर्म से संबंधित तैयार स्कैन दस्तावेज़ – फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रमाण, आदि एकत्र करें।
आवेदन केवल आनलाईन माध्यम से, एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट (https://www.mponline.gov.in/portal) तथा (https://www.iforms.mponline.gov.in) पर स्वीकार किये जायेगे । अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन मान्य नही किये जायेंगे ।
आनलाईन आवेदन भरने हेतु विस्तृत दिशानिर्देश/ जानकारी एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट (https://www.mponline.gov.in/portal) तथा (https://www.iforms.mponline.gov.in) के पोर्टल में उपलब्ध है।
आवेदक ऑनलाइन आवेदन भरने के पूर्व एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट (https://www.mponline.gov.in/portal) तथा (https://www.iforms.mponline.gov.in) के पोर्टल मे दिये गये अनुदेशो एवं मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन की वेबसाईट में दी गई भर्ती नियम-पुस्तिका का सूक्ष्मता से अध्ययन कर लें ।
आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड किया जाना आवश्यक है:-
1. हाईस्कूल सार्टिफिकेट परीक्षा की अंकसूची।, 10+2 पिक्षा प्रणाली से 12 वी परीक्षा की अंकसूची।
2.Professional Diploma in Clinical Psychology (1Year Course) from the institution recognized by Rehabilitation Council of India (RCI) and having live CRR (Cenral Rehabilitation Register) Number. परीक्षा की अंकसूची एंव जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र।OR M.Phil in Clinical psychology (2 years Course) from the institution recognized by Rehabilitation Council of India (RCI) and having live CRR (Cenral Rehabilitation Register) Number परीक्षा की अंकसूची एंव जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र । OR Psy.D in Clinical psychology (4year Course) form the institution recognized by Rehabilitation Council of India (RCI) and having live CRR (Cenral Rehabilitation Register) Number. जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र।
3.उपरोक्त दस्तावेजों में अगर पीछे के पन्नों में भी जानकारी अंकित हो तो उसे भी अपलोड करना अनिवार्य होगा।
मध्यप्रदेष का मूल निवास प्रमाण पत्र।
4.सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैध जाति प्रमाण पत्र (जिस पद पर आरक्षण लागू हो)
5.सामान्य प्रषासन विभाग के परिपत्र क्र एफ 07-11/2019/आप्र/1. दिनांक 29 जून 2021 जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) के प्रमाण पत्र की संदर्भ में परिपत्र की कंडिका 8.6 का पालन सुनिष्चित किया जाना है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के प्रमाण पत्र का सक्षम स्तर से जारी प्रमाण पत्र। (आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र जारी होने के दिनांक से उस वित्तीय वर्ष के अंत तक (31 मार्च) वैध रहेगा। )
6.उपरोक्त समस्त दस्तावेज, आवेदक के पास आवेदन करने की अंतिम तिथि तक होना अनिवार्य है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि समाप्त होने के उपरान्त किसी भी दस्तावेज को स्वीकार्य नही किया जावेगा।
7.आवेदक का नवीन छायाचित्र (Recent Photograph) |
8.आवेदक का हस्ताक्षर ।
9.आयु सीमा में छूट के संबंध मे आवश्यक दस्तावेज् ।
चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Official Notification जरूर चेक करें
Important Links:
#Download Notification (ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करे ==>click here<==)
#Apply Now (आवेदन 12/03/2024के बाद यहाँ क्लिक करे ==>click here<== )
#Official Website-(ऑफिसियल वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करे ==>click here<== )
#For more Madhya pradesh jobs-(यहाँ क्लिक करे ==>click here<== )
कृपया सटीक जानकारी के लिए इस नौकरी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें।
Contractual Clinical Psychologist Post Recruitment 2023-24 post in National Health Mission 2024
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन, मध्यप्रदेश संविदा क्लीनिकल साईकलॉजिस्ट (NHM) लिए (Notification) पढ़ सकते हैं। कृपया आवेदन करने से पहले Official Notification जरूर चेक करें।