mppsc exam date 2023 | mppsc notification 2023

MPPSC (मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग) की तरफ से mppsc exam date 2023 का ऑफिशियल mppsc notification 2023 जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा के जरिए कुल 227 पदों पर आवेदन अमंत्रित किया जा रहा है, आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर 2023 से शुरु होकर 21 अक्टूबर 2023 तक चलेंगी


MP PCS की परीक्षा की तैयारी करने बाले युवाओं का इंतजार ख़तम करते हुए राहत की खबर आई है (MPPSC) ने PCS परीक्षा का ऑफिशिलय नोटिफिकेशन जारी कर दिया है MPPSC (मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग) की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in हैं बता दे की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक होगी जिसमे जनरल स्टडीज का एग्जाम होगा. वहीं, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:15 बजे से लेकर शाम के 4:15 तक होगी जिसमे जनरल एप्टीट्यूड का एग्जाम होगा.

mppsc exam date 2023 – संक्षिप्त विवरण

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने एमपीपीएससी राज्य सेवा भर्ती 2023 के 227 पद के लिये आवेदन की शुरुआत 22/09/2023 से 21/10/2023 दोपहर 12 बजे तक होगी परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि 21/10/2023 हैं फॉर्म सुधार करने हेतु अंतिम तिथि 23/10/2023 एवं परीक्षा तिथि (प्रारम्भिक परीक्षा) 17/12/2023 अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ की MPPSC Job Vacancy 2023 के लिए Online Apply करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ (Official Notification) पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।

भर्ती का नामएमपीपीएससी राज्य सेवा भर्ती 2023
भर्ती बोर्ड का नाममध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC)
पद का नामराज्य तथा वन सेवा के अंतर्गत विभिन्न पद
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
विज्ञापन संख्या31/2023
आवेदन प्रारंभ22/09/2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि21/10/2023 Upto 12 Noon
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि21/10/2023
सुधार की अंतिम तिथि23/10/2023
परीक्षा तिथि17/12/2023
एडमिट कार्डपरीक्षा से पहले

शैक्षिक योग्यता (Qualification)

किसी भी विश्वविद्यालय या शैक्षणिक संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए जो किसी केंद्रीय अधिनियम या राज्य अधिनियम या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, 1956 (अधिसूचना संख्या 03/1958) के तहत रजिस्टर हो, कृपया जानकारी के लिए नोटिफिकेशन (mppsc notification 2023) जरूर देखें।

शैक्षिक योग्यतास्नातक की डिग्री
अंतिम वर्ष के अभ्यर्थीस्नातक के अंतिम वर्ष के अभ्यर्थी मान्य है

पदों का नाम (Name of Posts)

कुल वैकेंसी – 227 पद

Exam NameGenEWSSCSTOBC
State Services SSE 20237022364455
MP SSE 2023 Post Wise Vacancy Details
Post NameTotal PostPost NameTotal Post
State Administrative Service Deputy District Magistrate27Deputy Superintendent of Police22
Additional Assistant Development17Development Block Officer16
Naib Tehsildar03Excise Sub Inspector03
Chief Municipal Officer17Cooperative Inspector122
Category Wise विवरण के लिए एमपीपीएससी एसएसई 2023 अधिसूचना पढ़ें

आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)

उम्मीदवार की आयु 21 – 40 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। कृपया MPPSC Recruitment Age Limit में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

MPPSC राज्य सेवा परीक्षा SSE pre 2023 परीक्षा नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी गई है अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

Minimum Age21
Maximum Age33 Years. for Uniformed Post
Maximum Age40 Years. for Other Post

सिलेक्शन (Selection Process)

इस सरकारी नौकरी में चयन परीक्षा के आधार पर होगा, MPPSC Vacancy Selection Process की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Official PDF Notification जरूर चेक करें।

आवेदन फीस (Application Fees)

परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल एमपी ऑनलाइन कियोस्क या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या नकद के माध्यम से करें

General / Other State500/-
MP Reserve Category250/-
Portal Charge 40/- (Extra)
Correction Charge50/-

सैलरी (Salary Details)

वेतनमान नियमानुसार रहेगा, कृपया MPPSC Job Salary संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस सरकारी जॉब का Official Notification जरूर चेक करें

mppsc exam date 2023 फोटो अनुदेश

आपको अपना नया पासपोर्ट आकार का फोटो अपलोड करना होगा जिसमें उम्मीदवार का नाम और फोटो लेने की तारीख लिखी होनी चाहिए फोटो 03 माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए। फोटो का बैकग्राउंड सफेद या हल्के रंग का होना चाहिए Online Apply करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ (Official Notification) पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।

MPPSC Pre 2023 Exam Center District

इंदौरछिंदवाड़ानीमचमुरैनाश्योपुरबुरहानपुर
उज्जैनजबलपुरपन्नारतलामसतनाडिंडोरी
उमरियाझाबुआबड़वानीराजगढ़सागरअनूपपुर
कटनीटीकमगढ़बालाघाटरायसेनसिवनीअलीराजपुर
खंडवादतियाबैतूलरीवासीधीसिंगरौली
खरगांवदमोहभिंडविदिशासीहोरआगर मालवा
ग्वालियरदेवासभोपालसहडोलहरदानिवाड़ी
गुनाधारमंडलासजापुरहोशंगाबादछतरपुर
नरसिंहपुरमंदसौरशिवपुरीअशोक नगर

Some Useful Important Links

Apply OnlineLink Activate 22/09/2023
Download NotificationMPPSC SSE 2023 Notification
sarkari yojanaमध्य प्रदेश की सभी sarkari yojana
Scroll to Top