mppeb calendar 2024- mppeb ने 2024 परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है अगर आप 2024 में मध्य प्रदेश में आयोजित विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आप के लिए अच्छी खबर है हम आप के लिए मध्य प्रदेश में आयोजित विभिन्न परीक्षाओं की महत्वपूर्ण तिथियों और अपडेट के बारे में आपका मार्गदर्शन समय-समय पर करते रहते है। चाहे आप प्रतियोगी परीक्षाओं, बोर्ड परीक्षाओं या प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हों, परीक्षा कार्यक्रम की स्पष्ट जानकारी होने से आप अपना अध्ययन टाइम टेबल और दिनचर्या की योजना बना कर परीक्षा में अच्छे नंबर ला सकते है।
Jun
Entrance Test
- Animal Husbandry and Dairy Technology Diploma Entrance Test (ADDET) – 2024
- Pre-Agriculture Test (PAT) – 2024
July
Entrance Test
- महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केद्रो में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा (ANMTST) – 2023
- प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST)- 2023
August
Recruitment Test
- समूह-3 उपयंत्री एवं अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा
- माध्यमिक शिक्षक (खेल, गायन वादन व नृत्य) तथा प्राथमिक शिक्षक (खेल, गायन वादन व नृत्य) चयन परीक्षा तथ माध्यमिक (विषय) शिक्षक चयन परीक्षा (वर्ष 2023 चरण 1 पात्रता परीक्षा आयोजित हो चुकी है)
October
Recruitment Test
- समूह-1 उपसमूह-3 मेडिकल सोशल वर्कर व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा
November
Recruitment Test
- समूह-2 उपसमूह-3 स्वच्छता निरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा
- समूह-2 उपसमूह-4 सहायक संपरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्ष
मध्य प्रदेश परीक्षा कैलेंडर 2024 घोसित होते ही आप, परीक्षा तिथियों, प्रवेश पत्र, परिणाम और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के नवीनतम अपडेट और घोषणाओं के लिए मध्य प्रदेश करमचारी चयन मंडल की आधिकारिक वेबसाइट- https://esb.mp.gov.in/, स्थानीय समाचार पत्रों और विश्वसनीय स्रोतों जैसे egram.co.in से जुड़े रहें। Best of luck!