किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?
भारतीय किसानों के लिये किसानों को खेती के खर्चों को समय पर पूरा करने के लिए पर्याप्त ऋण प्रदान करने के लिए kisan credit card (KCC) किसान क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया गया था credit card की सुरबात मध्य प्रदेश शासन द्वारा किसानो को कम ब्याज दरों पर पैसा उधार देना ताकि उन्हें असंगठित क्षेत्र से ज़्यादा ब्याज दरों पर पैसा उधार ना लेना पड़े। यदि किसान समय पर भुगतान करते हैं तो इस लोन पर लागू ब्याज दर भी कम ही रहती है। credit card scheme की अन्य जानकारी नीचे दी गई है।
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनबए
how apply
आप अपने पसंद के बैंक पर जाएँ जो किसान क्रेडिट कार्ड kcc scheme दे रहा है। अगर बैंक KCC ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा farmers को देता है तो आप ऑनलाइन फॉर्म भर कर, इसे डाउनलोड करें और इस फॉर्म को उस बैंक के लोन अधिकारी के पास जमा करें, बैंक अधिकारी सभी कारकों पर विचार करने के बाद किसान क्रेडिट कार्ड लोन सीमा credit limit निर्धारित करेगा यदि लोन राशि 1.60 लाख से अधिक होती है तो सिक्योरिटी मांगी जाएगी सिक्योरिटी के रूप में बैंक किसान की कृषि भूमि को बैंक को बंधक रखना होगा, किसान को अब बैंक की अन्य प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार करना होगा बैंक की सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसान को उनका क्रेडिट कार्ड मिल जाता है
मध्य प्रदेश में kisan credit card
मध्य प्रदेश में किसान क्रेडिट कार्ड तीन मदो में दिया जाता है
1. किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन) animal husbandry
2. किसान क्रेडिट कार्ड(सहकारिता विभाग)
3. किसान क्रेडिट कार्ड (कमर्शियल बैंकों के माध्यम से)
kisan credit card (पशुपालन) animal husbandry
kisan credit card (पशुपालन) मध्य प्रदेश शासन के पशुपालन एवं डेयरी विभाग animal husbandry द्वारा दिया जाता है इसतरह के kcc को किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन) government of husbandry कहा जाता है यह एक राज्य प्रवर्तित योजना है इस योजना का उद्येश्य किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पशुपालन गतिविधियों हेतु short term कार्यशील पूंजी credit limit हेतु बैंकों से ब्याज अनुदान पर ऋण उपलब्ध कराना है। इस योजना का लाभ लेने के लिये योजनांतर्गत पात्र पशुपालक एवं दुग्ध उतपादक संगठन स्वयं सीधे बैंकों में अथवा विभागीय जिला नोडल अधिकारी(उपसंचालक, पशुपालन एवं डेयरी)/पशु चिकित्सा संस्था प्रभारियों एवं दुग्ध सहकारी समितियों कें माध्यम से ऑफलाइन अथवा आनलाइन (samast.mponline.gov.in) आवेदन कर सकते है।ऑनलाइन आवेदन हेतु एम.पी.ऑनलाइन कियोस्क से निर्धारित शुल्क जमा करने उपरांत आवेदन किया जा सकता है।
- इस credit scheme का लाभ मध्य प्रदेश के सभी वर्ग के पशुपालक ले सकते है
- इस credit card scheme का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को पशुपालक ,प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति का सदस्य ,प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति का सदस्य होना होगा
- यह योजना Urban and Rural दोनों छेत्रों में लागु होती है
- उपसंचालक पशु चिकित्सा इस योजना के पदभिहित अधिकारी है
- इस योजना में आवेदन करना नि शुल्क है, आवेदन पोर्टल के माध्यम से स्वयं आवेदन करने पर राशि रू 30 तथा क्योस्क के माध्यम से करने पर राशि रू 100 होती है
- ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक-https://samast.mponline.gov.in/
card online आवश्यक दस्तावेज
- पहचान पत्र- वोटर ID कार्ड/ड्राइविंगलाइसेंस/पैनकार्ड/ आधार कार्ड/पासपोर्ट/government संस्थान द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र की स्व प्रमाणित प्रति 2. निवास का प्रमाण- नवीन टेलीफोन/बिजली बिल/प्रोपर्टी टैक्स रसीद (दो माह से पुराना न हो)/वोटर ID कार्ड/आधारकार्ड/पासपोर्ट/शासकीय संस्थान/स्थानीय पंचायत/नगरीय निकाय द्वारा जारी प्रमाण पत्र इत्यादि।
- बैंक संबंधित जानकारी- आवेदक की बैंक एवं शाखा का नाम/खाता नम्बर/ IFSC कोड। यदि आवेदक के पास पूर्व से केसीसी है, तो केसीसी खाता क्रमांक एवं बैंक व शाखा का नाम से संबंधित दस्तावेजों की स्व प्रमाणित प्रति।
- आवेदक के 2 नवीन फोटोग्राफ (छःमाह से पुराना न हो)
- जमीन संबंधी दस्तावेज (यदि आवश्यक हो)
kisan credit card(सहकारिता विभाग)
credit card scheme-
मध्य प्रदेश शासन का सहकारिता विभाग यह किसान क्रेडिट कार्ड जारी करता है, यह योजना 1999 में चालू की गई थी, इस योजना का उद्येश्य प्रदेश के भूमिधारक कृषकों कों प्राथमिक कृषि credit, सहकारी समितियों के द्वारा उपलब्ध करना है यह सहकारी समितियों का काम किसानो को सदस्य बनाना एबं उन्हें term credit फसल ऋण हेतु किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराना है। इस योजना में किसानो indian government को द्वारा ऋण ,अनुदान ,फसल बीमा एबं कम ब्याज में धन उपलब्ध कराया जाता है सम्बंधित किसान द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति में भूमि दस्तावेज एवं अन्य डॉक्यूमेंट जमा कर आवेदन किया जा सकता है, ऋण ,अनुदान ,फसल बीमा एबं कम ब्याज में धन भुगतान प्राथमिक कृषि सहकारी समिति से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक(reserve bank india) की शाखा द्वारा credit card online कृषक के DMR खाते के माध्यम से सेविंग खाते में दिया जाता है , किसान चाहे तो नगद या फिर वस्तु ऋण , खाद , बीज , पेस्टिसाइड आदि समिति स्तर में ले सकता है
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें
- भू-ऋण पुस्तिका
- आधार कार्ड की स्वयं सत्यापित छायाप्रति
- मतदाता परिचय पत्र की स्वयं सत्यापित छायाप्रति
- सहकारी अधिनियम 1960 के अंतर्गत घोषणा फॉर्म
- अन्य बांको में इस हेतु देनदारी नहीं है, के सम्बन्ध में स्वयं का घोषणा-पत्र
- ऋण अनुबंध पत्र
- स्वयं के नवीनतम 2 फोटो
- प्रवेश शुल्क एवं अंशपूंजी (सदस्य बनने हेतु)
kisan credit card (कमर्शियल बैंकों के माध्यम से)
किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम ऐसी सरकारी स्कीम है जिसे 1998 में NABARD (नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट) ने किसानों के कृषि requirements को पूरा करने के लिए किसानो को एक्स्ट्रा credit support देने के लिए बनाया गया था, शीर्ष बैंक और साथ ही कई स्थानीय बैंक अपने उपयोगकर्ताओं को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) प्रदान कर रहे हैं। उनमें से कुछ नीचे दिए गए हैं।
भारतीय स्टेट बैंक–
मध्यांचल ग्रामीण बैंक–
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया –
इलाहाबाद बैंक –
सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया –
IDBI बैंक –
बैंक ऑफ़ बड़ौदा –
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया –
HDFC बैंक
AXIS बैंक
reserve bank
इन बैंको के अलाबा आप अपने नजदीकी bank में credit card loan को apply कर सकते है
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनबए?
मध्य प्रदेश में किसान क्रेडिट कार्ड तीन मदो में दिया जाता है
किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन) animal husbandry
किसान क्रेडिट कार्ड(सहकारिता विभाग)
किसान क्रेडिट कार्ड (कमर्शियल बैंकों के माध्यम से)
विस्तृत जानकारी ऊपर दी गई है
किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर
टोल-फ्री किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर – 1800 115 526
टोल किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर – 0120-6025109 / 155261
ग्राहक ईमेल के माध्यम से हेल्प डेस्क से भी संपर्क कर सकते हैं। पता है – pmkisan-ict@gov.in
MadhyaPradesh के नोडल अधिकारी anay.dwivedi@nic.in
MadhyaPradesh किसान कॉल सेंटर 18001801551
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी जमीन चाहिए?
किसान के पास जितनी भी उपजाऊ जमीन है उस पर केसीसी उपलब्ध करया जाता है KCC Loan Amount किसान की जमीन के ऊपर निर्भर है जैसे जमीन उपजाऊ है या बंजर , जमीन सिंचित है या असिंचित और किसान उस भूमि पर किस तरह की फसल लेना चाहता है
किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई
शीर्ष बैंक और साथ ही कई स्थानीय बैंक अपने उपयोगकर्ताओं को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) प्रदान कर रहे हैं। उनमें से कुछ बैंको की लिंक ऊपर ब्लॉग में दि गई हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे
मध्य प्रदेश शासन किसानो को कम ब्याज दरों पर पैसा उधार दे रही ताकि उन्हें असंगठित क्षेत्र से ज़्यादा ब्याज दरों पर पैसा उधार ना लेना पड़े।
मध्य प्रदेश में किसान क्रेडिट कार्ड तीन मदो में दिया जाता है
1.पशुपालन करने के लिए
2.सहकारिता विभाग द्वारा जिसमे किसान को नगद या फिर वस्तु, खाद , बीज , पेस्टिसाइड आदि समिति स्तर में ले सकता है
3.कमर्शियल बैंकों के माध्यम से कम ब्याज दरों पर पैसा उधार ले सकते है