iocl job vacancy-इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 473 अपरेंटिस पदों पर सीधी भर्ती

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) iocl job vacancy, फॉर्च्यून “ग्लोबल “500” कंपनी और भारत का सबसे बड़ा कमर्शियल एंटरप्राइज है IOCLने Skill Building Initiative के तहत , अपरेंटिस को शामिल करने का प्रस्ताव रखा है, इसके 5 क्षेत्रों में तकनीकी और गैर-तकनीकी ट्रेड्स में 473 अपरेंटिस पदों पर सीधी भर्ती के लिए रोजगार समाचार अलर्ट (Sarkari Job Alert) जारी किया है।

  • पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन- Eastern Region Pipelines (ERPL)
  • उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन Northern Region Pipelines (NRPL)
  • दक्षिण पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन South Eastern Region Pipelines (SERPL)
  • दक्षिणी क्षेत्र पाइपलाइन Southern Region Pipelines (SRPL)
  • पश्चिमी क्षेत्र पाइपलाइन Western Region Pipelines (WRPL)।

महत्वपूर्ण तिथियाँ-Important Dates For Job

आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि:-18-01-2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 01-02-2024
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि:- 01-02-2024
परीक्षा तिथि:-Tentatively on 18.02.2024 (Sunday)
प्रवेश पत्र उपलब्ध होने की तिथि:- From 09.02.2024 17:00 hours – till 08:00 hrs of 18.02.2024

आयु सीमा (Age Details)-as on 12.01.2024

Minimum Age: 18 Years
Maximum Age: 28 Years
कृपया IOCL Recruitment Age Limit में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

आवेदन फीस (Application Fees Details)

कोई आवेदन शुल्क नहीं अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल Notification जरूर चेक करें।

पदों का नाम POSITIONS AND VACANCIES

कुल वैकेंसी – 473 पद

पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन (ERPL) वेस्ट बंगाल में तकनीशियन अपरेंटिस मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, दूरसंचार और इंस्ट्रुमेंटेशन, सहायक मानव संसाधन, अकाउंटेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल पद – 44
पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन (ERPL) बिहार में तकनीशियन अपरेंटिस मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, दूरसंचार और इंस्ट्रुमेंटेशन, सहायक मानव संसाधन, अकाउंटेंट और घरेलू डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल पद – 36
पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन (ERPL) असम में तकनीशियन अपरेंटिस मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, दूरसंचार और इंस्ट्रुमेंटेशन, सहायक मानव संसाधन और अकाउंटेंट के कुल पद – 28
पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन (ERPL) उत्तर प्रदेश में तकनीशियन अपरेंटिस मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और दूरसंचार इंस्ट्रुमेंटेशन, के कुल पद – 18
उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन (NRPL) हरियाणा में तकनीशियन अपरेंटिस मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, दूरसंचार और इंस्ट्रुमेंटेशन, सहायक मानव संसाधन, अकाउंटेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल पद – 43
उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन (NRPL) पंजाब में तकनीशियन अपरेंटिस मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और दूरसंचार और इंस्ट्रुमेंटेशन के कुल पद – 12
उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन (NRPL) दिल्ली में तकनीशियन अपरेंटिस मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, दूरसंचार और इंस्ट्रुमेंटेशन, सहायक मानव संसाधन, अकाउंटेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल पद – 23
उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन (NRPL) उत्तर प्रदेश में तकनीशियन अपरेंटिस मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और दूरसंचार इंस्ट्रुमेंटेशन, के कुल पद – 27
उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन (NRPL) उत्तराखंड में तकनीशियन अपरेंटिस मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और दूरसंचार इंस्ट्रुमेंटेशन, के कुल पद – 6
उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन (NRPL) राजस्थान में तकनीशियन अपरेंटिस मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और दूरसंचार इंस्ट्रुमेंटेशन, के कुल पद – 3
उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन (NRPL) हिमाचल प्रदेश में तकनीशियन अपरेंटिस मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और दूरसंचार इंस्ट्रुमेंटेशन, के कुल पद – 3
दक्षिण पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन(SERPL) ओडिशा में तकनीशियन अपरेंटिस मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, दूरसंचार और इंस्ट्रुमेंटेशन, सहायक मानव संसाधन, अकाउंटेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल पद – 38
दक्षिण पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन(SERPL) छत्तीसगढ़ में तकनीशियन अपरेंटिस मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और दूरसंचार इंस्ट्रुमेंटेशन, के कुल पद – 6
दक्षिण पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन(SERPL) झारखण्ड में तकनीशियन अपरेंटिस मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और दूरसंचार इंस्ट्रुमेंटेशन, के कुल पद – 3
दक्षिण पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन(SERPL) आँध्रप्रदेश में तकनीशियन अपरेंटिस मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल , दूरसंचार इंस्ट्रुमेंटेशन और मानव संसाधन के कुल पद – 13
दक्षिणी क्षेत्र पाइपलाइन(SRPL) तमिलनाडु में तकनीशियन अपरेंटिस मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, दूरसंचार और इंस्ट्रुमेंटेशन, सहायक मानव संसाधन, अकाउंटेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल पद – 33
दक्षिणी क्षेत्र पाइपलाइन(SRPL) कर्नाटक में तकनीशियन अपरेंटिस मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, दूरसंचार और इंस्ट्रुमेंटेशन के कुल पद – 06
पश्चिमी क्षेत्र पाइपलाइन (WRPL) गुजरात में में तकनीशियन अपरेंटिस मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, दूरसंचार और इंस्ट्रुमेंटेशन, सहायक मानव संसाधन, अकाउंटेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल पद – 88
पश्चिमी क्षेत्र पाइपलाइन (WRPL) राजिस्थान में तकनीशियन अपरेंटिस मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, दूरसंचार और इंस्ट्रुमेंटेशन, सहायक मानव संसाधन, अकाउंटेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल पद – 43

शैक्षिक योग्यता (Qualification) Vacancy Details Total : 473 Post

तकनीशियन अपरेंटिस मैकेनिकल के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से तीन वर्ष या /10+2 के बाद दो वर्ष या ITI के बाद पूर्णकालिक डिप्लोमा एक वर्ष का मैकेनिकल इंजीनियरिंग या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में
तकनीशियन अपरेंटिस इलेक्ट्रिकल के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से तीन वर्ष या /10+2 के बाद दो वर्ष या ITI के बाद पूर्णकालिक डिप्लोमा एक वर्ष का इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल & इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में
तकनीशियन अपरेंटिस दूरसंचार एवं उपकरण के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से तीन वर्ष या /10+2 के बाद दो वर्ष या ITI के बाद पूर्णकालिक डिप्लोमा एक वर्ष काइलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और रेडियो संचार इंजीनियरिंग, इंस्ट्रुमेंटेशन एवं नियंत्रण इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल & इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में
ट्रेड अपरेंटिस (सहायक मानव संसाधन) के लिए सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय पूर्णकालिक स्नातक डिग्री (स्नातक)।
ट्रेड अपरेंटिस ((Accountant) के लिए सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय पूर्णकालिक स्नातक डिग्री (स्नातक) Commerce में ।
डाटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर) अपरेंटिस के लिए न्यूनतम 12वीं पास (लेकिन स्नातक से कम)

आवेदन कैसे करें (Application Process)

IOCL वेबसाइट- https://plaps. Indianoilpipelines.in/ पर जाएँ और यहां से ऑनलाइन आवेदन करें
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे संपूर्ण रोजगार नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें
उस के बाद सावधानीपूर्वक अपना फार्म भरे
#Download Notification (ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें)
#Apply Now (आवेदन यहाँ करें )
#Official Website-(ऑफिसियल वेबसाइट )
Scroll to Top