
यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) भारतीय नागरिकों को आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी यानी ई-आधार (e-Aadhaar) डाउनलोड करने की सुविधा देती है. इसे आप UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट जो की है – https://uidai.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते है, ई-आधार भी वास्तविक आधार कार्ड जितना ही मान्य होता है . aadhaar pdf password प्रोटेक्टेड होता है. बिना इस पासवर्ड के ई-आधार को नहीं खोला जा सकता. चलिए आप को बताते है क्या है ई-आधार का खास पासवर्ड और आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ई-आधार
ई-आधार कार्ड पीडीएफ कैसे डाउनलोड करे ?
step 1: यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
step 2: ‘माई आधार’ सेक्शन में ‘डाउनलोड आधार’ विकल्प पर क्लिक करें।
step 3: आपको https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पेज पर पुनः भेजा जाएगा।
step 4: अपनी आधार जानकारी को उचित विकल्प में चुनें जैसे : आधार संख्या, नामांकन आईडी, या वर्चुअल आईडी।
step 5: अपना नाम, पिन कोड और सुरक्षा कोड जैसे आवश्यक जानकारी भरें।
step 6: आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन-टाइम पासवर्ड) आयेगा।
step 7: OTP दर्ज करें और ‘डाउनलोड आधार’ पर क्लिक करें।
step 8: आपका ई-आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा यह एक पीडीएफ फाइल के रूप में होगा ।
step 9: aadhaar pdf password को दर्ज करना होगा।
यह है आप का आधार कार्ड पासवर्ड –
ई-आधार का पासवर्ड 8 अक्षर का होता है .ई-आधार कार्ड पासवर्ड में पहले 4 अक्षर, आपका नाम होता है जैसे अगर आप का नाम yogendra है तो पहले
4 अक्षर YOGE और अंतिम 4 अक्षर आप का जन्म का साल है जैसे अगर आप का जन्म दिनांक 16 /04 /1989 है तो आप के जन्म के साल के 4 अक्षर यानिकि 1989. E Aadhar Card PDF Password जान ने के लिए आपको आधार का फॉर्म भरभाते समय अपना पूरा नाम और DOB जो आधार कार्ड में प्रिंटेड है नोट कर ले और नाम का पहले 4 अक्षर कैपिटल लेटर (बड़े अक्षर) में और जन्म-वर्ष भर दे. ध्यान रखे की पहला चार नाम का Character Capital Letters मे होना चाहिए और Last का 4 अक्षर नंबर्स मे और नाम और बर्थ ईयर के बिच में कोई गैप नहीं होना चाहिए. सही पासवर्ड देने के बाद ही आधार कार्ड PDF फाइल खुलेगा. उदहारण के लिए निचे दिए गय फोटो को देखे –

इसे भी पड़े – Aadhaar pan link status check कैसे करें ? |
step 10: आधार का फॉर्म भरभाते समय जो नाम आप ने दिया था और DOB जो आधार कार्ड बनबाते समय दिया था लिख ले
step 11: ई-आधार कार्ड पासवर्ड में पहले 4 अक्षर, आपका नाम होता है जैसे अगर आप का नाम yogendra है तो पहले
4 अक्षर YOGE
step 12:अंतिम 4 अक्षर आप का जन्म का साल है जैसे अगर आप का जन्म दिनांक 16 /04 /1989 है तो आप के जन्म के साल के 4 अक्षर यानि कि 1989
step 13:अपने नाम के 4 अक्षर और जन्म-वर्ष भर दे, ध्यान रखे की पहले 4 अक्षर (Character) Capital Letters मे होने चाहिए और अंतिम का 4 अक्षर संख्या (numbers) मे
अधिक जानकारी के लिए आप Unique Identification Authority Of India (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट में जा सकते है |
