Aadhaar pan link status check कैसे करें ?

अगर आप नये पैन कार्ड का आवेदन करते है, आधार कार्ड पैन कार्ड से पहले से लिंक रहता है, लेकिन अगर आपका पैन कार्ड पुराना है, तो आपको पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक है या नहीं यह जानें की जरुरत है ? मै आपको Aadhaar pan link status check करने का विस्तृत तरीका बताऊंगा, यदि आप ऐसा पाते हैं कि आपका पैन आधार लिंक नहीं है तो निम्न स्टेप का पालन करके पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है। मौजूदा पैन धारकों के लिए, जिनका पैन कार्ड 01-07-2017 का या उससे पहले का है ,तब आपको आपके पैन कार्ड को आधार से जोड़ना अनिवार्य है।
अगर आप 30 जून 2023 तक अपने पैन को आधार से लिंक नहीं कराते हैं तो आपका पैन बंद हो जाएगा।

Step 1: सबसे पहले आपको Aadhaar pan link status checkकरने के लिए आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट  www.incometax.gov.in पर विजिट करना होगा।

Step 2: आपके सामने कुछ इस तरह के ऑप्शन आयेगे , आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करने के बाद “Quick Links” वाले ऑप्शन को चुनना होगा।

Step 3 : इन सभी ऑप्शन में आपको ” आधार लिंक स्थितिे ” वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

Step 4 : ” आधार लिंक स्थितिे ” ऑप्शन को चुनने के बाद आपके समक्ष कुछ इस तरह का पृष्ठ खुलेगा, उसमें आपको अपना पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करना होगा, फिर इसके बाद नीचे स्थित “आधार लिंक को स्थिति देखें” वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

Step 5 : इसके बाद आपके सामने  आपके PAN Card Aadhar Card Link Status check  से संबंधित जानकारी आ जाएगी, आप उसे देख सकते हैं।

aadhaar pan link –

यदि आपका पैन आधार से लिंक नहीं है step 5 : से नीचे स्क्रोल करके सबसे अंतिम में “आधार लिंक को स्थिति देखें” वाले बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने कुछ तरह का मैसेज दिखाई देगा, आप उसमें स्थित “Link Aadhar” वाले लिंक पर क्लिक इन स्टेप के द्वारा आप अपने आधार को पैन लिंक कर सकते है

Step 1 : या फिर आप setp 2 : पर बताय गये “Quick Links” वाले ऑप्शन में जा कर “link aadhaar “ऑप्शन को चुनना होगा।

Step 2: अपने PAN और Aadhaar Number प्रबिष्ट करे .

Step 3: अब आप के सामने पेमेंट करने का ऑप्शन आयेगा आपको “Continue to Pay Through e-Pay Tax” बाले ऑप्शन को चुनना है

Step 4: अब आप को आपके PAN नंबर को दोवारा डालना है साथ ही आपको अपना mobile number डालना है जिस पर आप को OTP प्राप्त होगा.

Step 5: OTP verification के बाद आपको ,  e-Pay Tax पेज पर redirected कर दिया जाऐगा

Step 6 : Assessment Year और Type of Payment as Other Receipts (500), जैसी जरुरी जानकारी भर कर  Continue.बटन पर क्लिक करे

Step 7 : राशि पहले से भरी होती है इस समय 1000 लेट-फीस इकठी की जा रही है जो की आपको  “Others” में लिखी दिखेगी , उसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना होगा

Step 8 : e-filing Portal > Login > On Dashboard, में  Profile जाकर  Link Aadhaar to PAN option में Link Aadhaar के ऑप्शन को चुने

Step 8 : अपना Aadhaar number डाले  Validate पर क्लिक करे

Scroll to Top