एमपी व्यापम मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL),मध्यप्रदेश शासन के पूर्ण स्वामित्व का उपक्रम है जो प्रदेश में विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में कार्यरत है। MPPGCL अपने ताप एवं जल विद्युत संयंत्रों के संचालन-संधारण, नवीन संयंत्रों के निर्माण एवं अन्य आवश्यकताओं हेतु सहायक अभियंता (उत्पादन) के पद पर, सीधी भर्ती के माध्यम से चयन एवं नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित करती है । जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं वे 06/03/2024 से 31/03/2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) भर्ती 2024 से संबंधित अन्य जानकारी जैसे पाठ्यक्रम, आयु सीमा, योग्यता, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए विज्ञापन पढ़ें और फिर आवेदन करें।
मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में सहायक अभियंता (उत्पादन) के पद पर सीधी भर्ती हेतु विस्तृत विज्ञापन/ नियम पुस्तिका-2023-24
MADHYA PRADESH POWER GENERATING COMPANY LIMITED – MPPGCL
Post Date / Update: 04 March 2024
Recruitment of Assistant Engineer (Gen.) MPPGCL – 2023-24/1072
Important Dates
- आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि: 06/03/2024
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31/03/2024
- सुधार की अंतिम तिथि: 31/03/2024
- परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 31/03/2024
- परीक्षा तिथि: As per Schedule
- प्रवेश पत्र उपलब्ध होने की तिथि: परीक्षा से पहले
Application Fee
- General / Other State : 1200/-
- OBC / EWS : 600/-
- SC / ST : 600/-
- परीक्षा शुल्क का भुगतान mponline पोर्टल पर नकद या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करें
आयु सीमा (Age Details) Age Limit as on 01/01/2024
Minimum Age : 21 Years
Maximum for Age : 40-45 Years
Age Relaxation As per Recruitment of Assistant Engineer (Gen.) MPPGCL – 2023-24 Rules.
कृपया सटीक जानकारी के लिए इस नौकरी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें।
MADHYA PRADESH POWER GENERATING COMPANY LIMITED – MPPGCL
आवेदन कैसे करें (Application Process)
इच्छुक उम्मीदवार Online आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें
1.मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में सहायक अभियंता (उत्पादन) के पद भर्ती 2024
सहायक अभियंता (उत्पादन) के लिए भर्ती,- उम्मीदवार 06/03/2024 से 31/03/2024 के बीच आवेदन कर सकते हैं।
2.कृपया भर्ती फॉर्म से संबंधित तैयार स्कैन दस्तावेज़ – फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रमाण, आदि एकत्र करें।
आवेदन केवल आनलाईन माध्यम से, एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट (https://www.mponline.gov.in/portal) तथा (https://www.iforms.mponline.gov.in) पर स्वीकार किये जायेगे । अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन मान्य नही किये जायेंगे ।
आनलाईन आवेदन भरने हेतु विस्तृत दिशानिर्देश/ जानकारी एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट (https://www.mponline.gov.in/portal) तथा (https://www.iforms.mponline.gov.in) के पोर्टल में उपलब्ध है।
आवेदक ऑनलाइन आवेदन भरने के पूर्व एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट (https://www.mponline.gov.in/portal) तथा (https://www.iforms.mponline.gov.in) के पोर्टल मे दिये गये अनुदेशो एवं मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड की वेबसाईट में दी गई भर्ती नियम-पुस्तिका का सूक्ष्मता से अध्ययन कर लें ।
आवेदक के पास स्वयं का ई-मेल आई डी एवं मोबाईल नम्बर होना आवश्यक है। आवेदक द्वारा आनलाईन आवेदन में पंजीकृत ई-मेल आई.डी एवं मोबाईल नम्बर का आगामी एक वर्ष तक क्रियाशील होना आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन में पंजीकृत ई-मेल आई.डी एवं मोबाईल नम्बर को परिवर्तित नही किया जा सकेगा। कंपनी द्वारा सभी महत्वपूर्ण पत्राचार आनलाईन आवेदन मे आवेदक द्वारा पंजीकृत ई-मेल आई.डी एवं मोबाईल नम्बर पर ही किये जायेगे ।
आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड किया जाना आवश्यक है:-
1.कक्षा दसवीं (10th) की अंकसूची ।
2.म.प्र. स्थायी निवास प्रमाण पत्र (म.प्र. के मूल निवासी आवेदकों हेतु) ।
3.जाति प्रमाण पत्र (म.प्र के मूल निवासी आरक्षित वर्ग के आवेदकों हेतु) ।
4.आय एवं सम्पत्ति का प्रमाण पत्र (म.प्र. के मूल निवासी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों हेतु) ।
5.दिव्यांगता प्रमाण पत्र (म.प्र. के मूल निवासी दिव्यांग आवेदकों हेतु) ।
6.परिशिष्ट – एक अनुसार संबंधित पद हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची/ प्रमाण पत्र ।
7.आवेदक का नवीन छायाचित्र (Recent Photograph) |
8.आवेदक का हस्ताक्षर ।
9.आयु सीमा में छूट के संबंध मे आवश्यक दस्तावेज् ।
3. ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु सहायता के लिये आवेदन पोर्टल मे दिये गये “हेल्प डेस्क” टैब के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है अथवा हेल्प लाईन नम्बर- +91-755-6720200 पर संपर्क किया जा सकता है। अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।
चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Official Notification जरूर चेक करें।
Important Links:
#Download Notification (ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करे ==>click here<==)
#Apply Now (आवेदन 06/03/2024के बाद यहाँ क्लिक करे ==>click here<== )
#Official Website-(ऑफिसियल वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करे ==>click here<== )
#For more Madhya pradesh jobs-(यहाँ क्लिक करे ==>click here<== )
कृपया सटीक जानकारी के लिए इस नौकरी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें।
मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में सहायक अभियंता (उत्पादन) के पद पर सीधी भर्ती हेतु विस्तृत विज्ञापन/ नियम पुस्तिका-2023-24
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में सहायक अभियंता (उत्पादन) के लिए (Notification) पढ़ सकते हैं। कृपया आवेदन करने से पहले Official Notification जरूर चेक करें।