RVSKVV (राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय) की तरफ से 10th pass job recruitment 2023 का ऑफिशियल notification 2023 जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा के जरिए कुल 175 ड्राइवर और विभिन्न पदों पर आवेदन अमंत्रित किया जा रहा है, आवेदन प्रक्रिया 30-09-2023 से शुरु होकर 06-11-2023 तक चलेंगी
आवेदन पत्र केबल ऑनलाइन स्वीकार किये जायेगे ऑनलाइन आवेदन www.rvskvv.net में भरे जा सकते है, किसी भी तरह से, किसी भी प्रकार का मैन्युअल अथवा डाक द्वारा भेजा गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जयेगा
राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय (RVSKVV). मध्यप्रदेश के अन्तर्गत 233 ग्रुप ‘सी’ पदों के लिए www.rvskvv.net के वेब पोर्टल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित कर रहा है ।
10th pass job की तैयारी करने बाले युवाओं का इंतजार ख़तम करते हुए राहत की खबर आई है (RVSKVV) ने 175 ड्राइवर और विभिन्न पदों व् अन्य रिक्त पदों के लिए परीक्षा का ऑफिशिलय नोटिफिकेशन जारी कर दिया है
Table of Contents
RVSKVV recruitment 2023 की विस्तृत जानकारी
इस सरकारी जॉब वैकेंसी के इच्छुक सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की RVSKVV recruitment mp के लिए Online Apply करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ (Official Notification) पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।
पदों का नाम (Name of Posts)
- सीनियर साइंटिस्ट & चीफ
- ब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट हॉर्टिकल्चर
- सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट एक्सटेंशन
- सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट प्लांट प्रोटेक्शन
- सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट एनिमल हसबेंडरी
- सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट साइल साइंस
- सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट क्रॉप साइंस
- प्रोग्राम असिस्टेंट (एग्रीकल्चर & रिलेटेड सब्जेक्ट्स)
- प्रोग्राम असिस्टेंट (कंप्यूटर)
- अकाउंटेंट विथ ऑफिस सुपरिंटेंडेंट
- स्टेनोग्राफर ग्रेड-3
- व्हीकल सपोर्टिंग स्टाफ
- स्किल्ड सपोर्टिंग स्टाफ
- व्हीकल ड्राइवर
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Imp. Dates)
- ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रराम्भ दिनांक -30/09/2023
- ऑनलाइन आवेदन पत्र की अंतिम दिनांक- 06/11/2023
आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। कृपया RVSKVV Recruitment Age Limit में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।
शैक्षणिक अर्हता एवं अनुभव-
8th / 10th / ITI / Diploma / Graduation कृपया सटीक जानकारी के लिए इस नौकरी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन (RVSKVV Recruitment Notification) जरूर देखें।
सिलेक्शन (Selection Process)–
इस सरकारी नौकरी में Interview में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा, RVSKVV Vacancy Selection Process की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Official PDF Notification जरूर चेक करें।
आवेदन कैसे करें (How to Apply)–
आवेदन पत्र केबल ऑनलाइन स्वीकार किये जायेगे ऑनलाइन आवेदन www.rvskvv.net में भरे जा सकते है, किसी भी तरह से, किसी भी प्रकार का मैन्युअल अथवा डाक द्वारा भेजा गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जयेगा
आवेदन फीस (Application Fees)–
- OBC Candidates: 600 – 1000/-
- SC/ST Candidates: 300 – 500/-