मध्य प्रदेश की न्यू वैकेंसी 2024 | DIRECT RECRUITMENT ON VARIOUS CADRES IN MPPGCL ON REGULAR BASIS 2023-24

मध्य प्रदेश की न्यू वैकेंसी 2024 मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL),मध्यप्रदेश शासन के पूर्ण स्वामित्व का उपक्रम है जो प्रदेश में विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में कार्यरत है। MPPGCL अपने ताप एवं जल विद्युत संयंत्रों के संचालन-संधारण, नवीन संयंत्रों के निर्माण एवं अन्य आवश्यकताओं हेतु विभिन्न पदों पर, सीधी भर्ती के माध्यम से चयन एवं नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित करती है । जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं वे 02/04/2024 से 30/04/2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) भर्ती 2024 से संबंधित अन्य जानकारी जैसे पाठ्यक्रम, आयु सीमा, योग्यता, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए विज्ञापन पढ़ें और फिर आवेदन करें।

मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती हेतु विस्तृत विज्ञापन/ नियम पुस्तिका-2023-24

आयु सीमा (Age Details) Age Limit as on 01/01/2024

Minimum Age : 21 Years
Maximum for Age : 40-45 Years
Age Relaxation As per Recruitment of Assistant Engineer (Gen.) MPPGCL – 2023-24 Rules.

कृपया सटीक जानकारी के लिए इस नौकरी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें।

मध्य प्रदेश की न्यू वैकेंसी 2024

पाली रसायनज्ञ post code-001

AICTE/ UGC द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से नियमित (Regular) M.Sc (रसायन) स्नातकोत्तर डिग्री ।

अनारक्षित एवं म.प्र. के मूल निवासी अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 65% अंक (समतुल्य CGPA) / पूर्ववर्ती म.प्र. राज्य विद्युत मण्डल की उत्तरवर्ती कंपनियों में कार्यरत नियमित कार्मिकों हेतु न्यूनतम 60% अंक (समतुल्य CGPA) / म.प्र. के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 55% अंको (समतुल्य CGPA) के साथ M.Sc (रसायन) स्नातकोत्तर डिग्री उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं ।

कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) – मैकेनिकल post code-002

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में AICTE/ UGC द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से नियमित (Regular) डिप्लोमा/ BE/ B.Tech अथवा AMIT डिग्री ।

अनारक्षित एवं म.प्र. के मूल निवासी अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 65% अंक (समतुल्य CGPA) / पूर्ववर्ती म.प्र. राज्य विद्युत मण्डल की उत्तरवर्ती कंपनियों में कार्यरत नियमित कार्मिकों हेतु न्यूनतम 60% अंक (समतुल्य CGPA) / म.प्र. के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 55% अंको (समतुल्य CGPA) के साथ / BE/ B.Tech अथवा AMIT डिग्री उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं ।

कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) इलेक्ट्रिकल post code-003

इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग मेंAICTE/ UGC द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से नियमित (Regular) डिप्लोमा/BE/ B.Tech अथवा AMIT डिग्री ।

अनारक्षित एवं म.प्र. के मूल निवासी अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 65% अंक (समतुल्य CGPA) / पूर्ववर्ती म.प्र. राज्य विद्युत मण्डल की उत्तरवर्ती कंपनियों में कार्यरत नियमित कार्मिकों हेतु न्यूनतम 60% अंक (समतुल्य CGPA) / म.प्र. के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 55% अंको (समतुल्य CGPA) के साथ / BE/ B.Tech अथवा AMIT डिग्री उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं ।

कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) इलेक्ट्रॉनिक्स post code-004

इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंस्ट्रुमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलिकम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन / इंस्ट्रुमेंटेशन / इंस्ट्रुमेंटेशन एवं कंट्रोल इंजीनियरिंग में ए.आई.सी.टी.ई./ यू.जी.सी. द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से नियमित (Regular) डिपलोमा/ बी.ई. / बी.टेक. अथवा ए.एम.आई.ई. डिग्री ।

अनारक्षित एवं म.प्र. के मूल निवासी अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 65% अंक (समतुल्य CGPA) / पूर्ववर्ती म.प्र. राज्य विद्युत मण्डल की उत्तरवर्ती कंपनियों में कार्यरत नियमित कार्मिकों हेतु न्यूनतम 60% अंक (समतुल्य CGPA) / म.प्र. के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 55% अंको (समतुल्य CGPA) के साथ / BE/ B.Tech अथवा AMIT डिग्री उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं ।

कनिष्ठ अभियंता (सिविल) post code-005

सिविल इंजीनियरिंग में AICTE/ UGC द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से नियमित (Regular) डिप्लोमा/ BE/ B.Tech अथवा AMIT डिग्री ।

अनारक्षित एवं म.प्र. के मूल निवासी अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 65% अंक (समतुल्य CGPA) / पूर्ववर्ती म.प्र. राज्य विद्युत मण्डल की उत्तरवर्ती कंपनियों में कार्यरत नियमित कार्मिकों हेतु न्यूनतम 60% अंक (समतुल्य CGPA) / म.प्र. के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 55% अंको (समतुल्य CGPA) के साथ / BE/ B.Tech अथवा AMIT डिग्री उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं ।

संयंत्र सहायक – मैकेनिकल post code-006

राज्य शासन अथवा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल से हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण तथा मशीनीस्ट/ फिटर/ बैल्डर/ एच.पी. बैल्डर/ मैकेनिक पम्प / मैकेनिक वाहन/ मोटर मैकेनिक / डीजल मैकेनिक ट्रेड में म.प्र.शासन / भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से नियमित (Regular) आई.टी.आई. ट्रेड प्रमाण पत्र ।

अनारक्षित एवं म.प्र. के मूल निवासी अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 65% अंक (समतुल्य CGPA) / पूर्ववर्ती म.प्र. राज्य विद्युत मण्डल की उत्तरवर्ती कंपनियों में कार्यरत नियमित कार्मिकों हेतु न्यूनतम 60% अंक (समतुल्य CGPA) / म.प्र. के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 55% अंको (समतुल्य CGPA) के साथ /आई.टी.आई. ट्रेड प्रमाण पत्र होना अनिवार्य हैं ।

संयंत्र सहायक – इलेक्ट्रिकल post code-007

राज्य शासन अथवा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल से हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण तथा इलेक्ट्रीशियन / वायर मैन/ इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमैटेंशन ट्रेड में म.प्र. शासन / भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से नियमित (Regular) आई.टी.आई. ट्रेड प्रमाण पत्र ।

नर्मदानगर, शहडोल, रतलाम, रामपुरा स्थित सॅन्टर ऑफ एक्सिलेंस के अंतर्गत संशोधित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से इलेक्ट्रिकल ट्रेड में दो वर्षीय राष्ट्रीय ट्रेड सर्टिफिकेट (आई.टी.आई. इलेक्ट्रिकल ट्रेड के समतुल्य) भी मान्य होगा एवं उक्तानुसार अर्हता धारण करने वाले आवेदक भी आवेदन कर सकेंगे ।

अनारक्षित एवं म.प्र. के मूल निवासी अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 65% अंक (समतुल्य CGPA) / पूर्ववर्ती म.प्र. राज्य विद्युत मण्डल की उत्तरवर्ती कंपनियों में कार्यरत नियमित कार्मिकों हेतु न्यूनतम 60% अंक (समतुल्य CGPA) / म.प्र. के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 55% अंको (समतुल्य CGPA) के साथ /आई.टी.आई. ट्रेड प्रमाण पत्र होना अनिवार्य हैं ।

औषधी संयोजक (फार्मासिस्ट) post code-008

राज्य शासन अथवा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल से उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (10+2) शिक्षा पद्धति 12वीं (विज्ञान संकाय) परीक्षा उत्तीर्ण तथा राज्य शासन अथवा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से भेषजज (फार्मेसी) में नियमित डिप्लोमा/ डिग्री ।

अनारक्षित एवं म.प्र. के मूल निवासी अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 65% अंक (समतुल्य सी.जी.पी.ए.) / पूर्ववर्ती म.प्र. राज्य विद्युत मण्डल की उत्तरवर्ती कंपनियों में कार्यरत नियमित कार्मिकों हेतु न्यूनतम 60% अंक (समतुल्य सी.जी.पी.ए.) / म.प्र. के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 55% अंको (समतुल्य सी.जी.पी.ए.) के साथ भेषजज्ञ (फार्मेसी) में डिप्लोमा/ डिग्री उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

शैक्षणिक योग्यता उपरोक्त के साथ म.प्र. फार्मेसी कॉसिल में भेषजज्ञ (फार्मासिस्ट) के रूप में जीवित पंजीयन होना आवश्यक है।

स्टाफ नर्स post code-009

राज्य शासन अथवा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल से उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (10+2) शिक्षा पद्धति में 12वीं (भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान विषयों से) परीक्षा उत्तीर्ण तथा राज्य शासन अथवा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से नियमित बी.एस.सी. (नर्सिंग) अथवा जनरल नर्सिंग एवं ज्येष्ठ प्रसूति विज्ञान पाठ्यक्रम उत्तीर्ण ।

अनारक्षित एवं म.प्र. के मूल निवासी अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 65% अंक (समतुल्य सी.जी.पी.ए.)/ पूर्ववर्ती म.प्र. राज्य विद्युत मण्डल की उत्तरवर्ती कंपनियों में कार्यरत नियमित कार्मिकों हेतु न्यूनतम 60% अंक (समतुल्य सी.जी.पी.ए.) / म.प्र. के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 55% अंको (समतुल्य सी.जी.पी.ए.) के साथ बी.एस.सी. (नर्सिंग) अथवा जनरल नर्सिंग एवं ज्येष्ठ प्रसूति विज्ञान पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

उपरोक्त के साथ म.प्र. नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल में जीवित पंजीयन होना आवश्यक है।

आवेदन कैसे करे

आवेदन केवल आनलाईन माध्यम से, मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट (mppgel.mp.gov.in) पर स्वीकल किये जायेंगे। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे।

आवेदक के पास स्वयं का ई-मेल आई डी एवं मोबाईल नम्बर होना आवश्यक है। आवेदक द्वारा आनलाईन आवेदन में पंजीकृत ई-मेल आई.डी एवं मोबाईल नम्बर का आगामी एक वर्ष तक क्रियाशील होना आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन में पंजीकृत ई-मेल आई.डी एवं मोबाईल नम्बर को परिवर्तित नही किया जा सकेगा। कंपनी द्वारा सभी महत्वपूर्ण पत्राचार आनलाईन आवेदन मे आवेदक द्वारा पंजीकृत ई-मेल आई.डी एवं मोबाईल नम्बर पर ही किये जायेगे ।

आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड किया जाना आवश्यक है:-

1.कक्षा दसवीं (10th) की अंकसूची ।

2.म.प्र. स्थायी निवास प्रमाण पत्र (म.प्र. के मूल निवासी आवेदकों हेतु) ।

3.जाति प्रमाण पत्र (म.प्र के मूल निवासी आरक्षित वर्ग के आवेद‌कों हेतु) ।

4.आय एवं सम्पत्ति का प्रमाण पत्र (म.प्र. के मूल निवासी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों हेतु) ।

5.दिव्यांगता प्रमाण पत्र (म.प्र. के मूल निवासी दिव्यांग आवेदकों हेतु) ।

6.परिशिष्ट – एक अनुसार संबंधित पद हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची/ प्रमाण पत्र ।

7.आवेदक का नवीन छायाचित्र (Recent Photograph) |

8.आवेदक का हस्ताक्षर ।

9.आयु सीमा में छूट के संबंध मे आवश्यक दस्तावेज् ।

ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु सहायता के लिये आवेदन पोर्टल में दिये गये हेल्प डेस्क टेब के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है अथवा आवेदन पोर्टल में दिये गये हेल्प लाईन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

Scroll to Top